नैनीताल, दिसम्बर 3 -- नैनीताल। नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर मंगलवार देर शाम एक पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पर्यटक नैनीताल से कालाढूंगी की ओर जा रहे थे। मंगोली के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। कार की रफ्तार कम होने के कारण गहरी खाई में जाने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि कार में दिल्ली निवासी साहिल समेत पांच लोग सवार थे, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...