चम्पावत, नवम्बर 23 -- विकासखंड के मंगोली क्षेत्र में 12 दिन बाद वन विभाग ने हमलावर गुलदार को पिंजरे में कैद किया। गुलदार के पिंजरे में कैद होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बीते 12 दिन पहले मंगोली के धूरा तोक में गुलदार ने हमला कर 45 वर्षीय भुवन राम को मौत के घाट उतार दिया था। तब से क्षेत्र के लोग दहशत में जी रहे थे और बच्चे स्कूल जाने से भी कतरा रहे थे। रविवार को वन विभाग के रेंजर नारायण दत्त पांडेय ने बताया कि गुलदार को पिंजरे में कैद कर रेस्क्यू सेंटर अल्मोड़ा भेज दिया गया है। रेंजर के मुताबिक गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने मंगोली और आसपास के क्षेत्रों पर चार पिंजरे और 10 टैप कैमरा लगाए थे। इसके साथ ही ड्रोन की मदद भी ली थी। उन्होंने बताया कि गुलदार के निशान उन्होंने बीच के दिनों में देखे थे, लेकिन वह पकड़ से बाहर था। र...