छपरा, मार्च 10 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के मंगोलापुर शिवमन्दिर पर चल रहे श्री मारुति महायज्ञ सह रामकथा में सोमवार को राम दरबार की भव्य झांकी निकाली गई जिसे देख कर दर्शक व ग्रामीण भावविभोर हो गए। रथ पर सवार राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी की भव्य झांकी का परिभ्रमण पूरे गांव में कराया गया। इससे पूर्व हर घर के दरवाजे पर राम विवाह की मनोरम झांकी के स्वागत के लिए रंगोली बनाई गई थी। परिभ्रमण के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने राम दरबार से सजे रथ पर अक्षत, सिंदूर तथा पुष्प की वर्षा की। कई महिलाएं घरों की छत से पुष्पवर्षा कर रही थीं। इस दौरान पूरा परिक्षेत्र जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष से गुंजायमान रहा। मालूम हो कि यहां आयोजित यज्ञ में अयोध्या से पधारे कथावाचक राधेश्याम शास्त्री जी महाराज प्रतिदिन रात में संगीतमय रामकथा कह रहे हैं जिसमें श्र...