छपरा, मार्च 5 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के मंगोलापुर गांव स्थित श्री मंगलेश्वर महादेव के परिसर में नौ दिवसीय श्री मारुति महायज्ञ और रामकथा का आयोजन के लिए बुधवार भव्य कलशयात्रा निकाली गई एवं जलभरी की गई। कलशयात्रा बाजे-गाजे एवं रथ-घोड़े से सुसज्जित मंदिर परिसर से शुरू होकर मंगोलापुर, विशुनपुरा होते हुए जलालपुर गांव स्थित पोखरे पर पहुंची जहां पूजा अर्चना के साथ जलभरी कर मंगोलापुर मठिया होते हुए यज्ञस्थल तक कलश लाया गया। कलशयात्रा में हजारों महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। इस दौरान पूरा परिक्षेत्र जय हनुमान, जय शिव के जयकारे से गुंजायमान रहा। यज्ञ पंडित आचार्य यदुनंदन पाठक सहित अन्य विप्रजनों द्वारा कराया जा रहा है। कलशयात्रा में यज्ञ के संयोजक उमेश तिवारी, मुख्य यजमान गिरधारी तिवारी, जदयू के वरीय नेता ललनदेव तिवारी, वंशीधर तिव...