नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में बन रहा ट्रॉमा सेंटर 69 माह के इंतजार के बाद अब आखिरी पड़ाव पर है। लोक निर्माण विभाग ने अगस्त 2025 तक इसके शुरू होने की उम्मीद जताई है। सितंबर 2019 में शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट 18 महीने के भीतर पूरा होने वाला था, लेकिन कोविड-19 महामारी और प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) नियमों ने बार-बार इस पर ब्रेक लगा दिया। 117.78 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह सेंटर 362 बेड का है। इसमें 39 आईसीयू बेड और 6 अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी होंगे। इसका मकसद सड़क दुर्घटनाओं, गिरने या अन्य गंभीर चोटों के पीड़ितों को तुरंत इलाज देना है। इसके खुलने से दिल्ली-एनसीआर के मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, रोहिणी और नांगलोई जैसे क्षेत्रों के लोगों को...