नई दिल्ली, मार्च 12 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। आउटर जिला स्पेशल स्टाफ ने मंगोलपुरी इलाके में जुआ खेलते हुए 13 लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 55 हजार रुपये बरामद किए हैं। गिरोह के सरगना ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर दोस्ती कर जुआ खेलने के संपर्क करता था। डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के एसआई अंकित और एसआई विपिन की टीम ने को डीडीए मार्केट के पास जुआ खेलने की सूचना मिली थी। टीम ने मंगोलपुरी थाने के कांस्टेबल के साथ छापा मारकर सरगना सुनील गुप्ता समेत 13 लोगों को दबोचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...