सुल्तानपुर, मार्च 12 -- दोनो के इंजन गायब,कोतवाली देहात पुलिस जांच पड़ताल में जुटी बुधवार को खेत की सिंचाई कर रहे किसानों ने झाड़ी बाइकें देखीं भदैंया। कोतवाली देहात के निर्माणाधीन फोरलेन तथा चर्चित मंगेश यादव इनकाउंटर स्थल के बगल ही बुधवार को दो लावारिश बाइकें मिलने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची देहात पुलिस घटना की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है। पांच सितंबर 2024 को चर्चित डकैत मंगेश यादव का यूपी एसटीएफ ने जिस स्थान पर इनकाउंटर का दावा किया था । वहीं से पचास मीटर की दूरी पर दो बाइकें मिलने से तरह तरह की चर्चाएं हैं। वाराणसी फोरलेन निर्माणाधीन हनुमानगंज बाइपास पर मिश्रपुर पुरैना गांव के निकट यूपी एसटीएफ व देहात पुलिस ने चर्चित सुलतानपुर डकैती कांड के मंगेश यादव का इनकाउंटर किया था। घटना स्थल से सौ मीटर की दूरी पर बुधवार को खेत की सिंचाई...