हरिद्वार, सितम्बर 29 -- उत्तराखंड में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अपनी मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात करते हुए एक आदमी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार वे दोनों वे काफी समय से रिलेशनशिप में थे। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। मंगेतर और परिवार के बयान लिए जा रहे हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार में 28 साल के एक व्यक्ति ने अपनी मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात करते हुए आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार दोपहर की है। पुलिस ने बताया कि नवीन नामक यह व्यक्ति प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपने एक दोस्त के कमरे पर रह रहा था। उसकी शादी एक ऐसी लड़की से तय हो चुकी थी जिसके साथ वह लंबे समय से रिलेशनशिप में था। दोपहर करीब ढाई बजे नवीन अपनी मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। इसी दौरान उसने अचानक रस्सी का फंदा बनाकर उसे पंखे से बांधा और फांसी लगा ली। ...