बागपत, मई 19 -- बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने मंगेतर से फोन पर विवाद होने के बाद जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों को जैसे ही पता चला, तो उनमें हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वे उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक युवक को उपचार देने में लगे है। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक किराए पर कार चलाता है। उसकी मां ने बताया कि बेटे का पिछले पांच साल से बड़ौत शहर की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने ऐसा न करने के लिए बोला, लेकिन बेटा नहीं माना। जिसके बाद युवती के परिजनों से बातचीत की गई। दोनों का रिश्ता तय कर दिया गया। बताया कि रविवार की सुबह बेटा और युवती फोन पर बात कर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। जिसके चलते बेटे ने दोपहर के समय खेत पर पहुंचकर कीटनाशक पदार्...