नई दिल्ली, फरवरी 6 -- अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी विमान बुधवार को अमृतसर पहुंचा। अपने टूटे सपनों को लेकर लौटे इन भारतीयों में 19 महिलाएं और 13 नाबालिग भी शामिल थे। अब अमेरिका से लौटे लोग अपना दर्द बयां कर रहे हैं। पंजाब के वेरपाल गांव की 26 साल की सुखजीत कौर कथित तौर पर अपने मंगेतर से शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत करने के सपने के साथ अमेरिका गई थीं। हालांकि अब उनकी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। सुखजीत कौर के पिता काबुल सिंह इटली में रहते हैं। वहीं उनकी मां और भाई पंजाब में रहते हैं। ट्रंप के आदेश के बाद भारत लौटा दिए जाने के बाद उनका परिवार सदमे में है। सुखबीर के परिवारजनों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी का सपना इस तरह टूट जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके रिश्तेदार न...