मुरादाबाद, अक्टूबर 3 -- थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने शादी से पहले दुष्कर्म का प्रयास और दहेज में 10 लाख और कार की मांग करते हुए रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक समेत परिवार के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि चार महापूर्व उसका रिश्ता मझोला थाना क्षेत्र के मंडी निवासी मोहित के साथ हुआ था। रिश्ते के बाद से दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। युवती का आरोप है कि इस दौरान उसके होने वाले मंगेतर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और अश्लील बातें करने का भी आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि रिश्ते की शुरुआत और गोदभराई तक लड़की पक्ष के एक लाख रुपये खर्च ...