गाजियाबाद, नवम्बर 3 -- गाजियाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र में शादी का रिश्ता तय होने के बाद मंगेतर द्वारा युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इसी बीच आरोप है कि लड़के ने ऐनवक्त पर करोड़ों के दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शादी से इनकार कर दिया। युवती द्वारा पुलिस कमिश्नर से की गई शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती का कहना है कि उसका रिश्ता साहिबाबाद की करहेड़ा कॉलोनी में रहने वाले अंकुर चौहान से तय हुआ था। दोनों परिवारों के बीच बातचीत और दहेज की रकम लगभग 60 लाख रुपये तय हुई थी। युवती के मुताबिक, उसके पिता ने शादी में दूल्हे को देने के लिए एक महंगी कार भी बुक कर दी थी। आरोप है कि 24 अक्टूबर को लड़के के ताऊ, चाचा और मां ने उसके पिता को ...