बरेली, फरवरी 20 -- मंगेतर ने डिमांड पूरी नहीं की तो युवती व उसकी बहन ने रिश्ता तोड़ दिया और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में दोनों के खिलाफ बारादरी में रिपोर्ट लिखाई गई है। खुर्रम गौंटिया निवासी प्रगति मौर्य का कहना है कि उन्होंने परिवार की सहमति से सोनू मौर्य से शादी की है। हाल ही में उनके भाई आयुष शर्मा का विवाह मंजू मिश्रा से तय हुआ है। शादी तय होने के बाद मंजू की बहन सिरौली के गांव सोना धनौरा निवासी प्रिया उपाध्याय उनके भाई से मंजू की बात कराने लगी। मंजू उनके भाई से महंगी चीजों की डिमांड करती थी। साथ ही उनकी अंतरजातीय शादी को लेकर बातें कहने लगी। विरोध करने पर सात फरवरी की दोपहर मंजू और प्रिया ने श्यामगंज चौराहे पर उन लोगों को अपमानित कर शादी तोड़ दी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में उन्होंने थाना बारादरी मे...