मुरादाबाद, फरवरी 16 -- मैनाठेर थाना क्षेत्र निवासी युवती के मंगेतर को कोई व्यक्ति अलग-अलग नंबरों से कॉल करके मंगेतर को धमकी देकर रिश्ता तुड़वाने की कोशिश कर रहा है। युवती के पिता की तहरीर पर मैनाठेर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर गंगवारी निवासी ग्रामीण ने बीते दिन एसएसपी के समक्ष पेश होकर बताया कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता मैनाठेर के गांव नरौंदा निवासी युवक से तय किया है। मंगनी करने के बाद निकाह के लिए 13 अप्रैल 2025 की तारीख तय कर दी। आरोप लगाया कि मंगनी के बाद से कुछ अराजक तत्व रिश्ता तुड़वाने की कोशिश कर रहे हैं। कॉल करने वाले ने बेटी के मंगेतर को धमकी दी है कि शादी करने पर जान से मार देंगे। पीड़ित पिता के अनुसार होने वाले दामाद को लगातार मिल रही धमकी के बाद बेटी की समाज में बेइज्ज...