हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- बिवांर, संवाददाता। शादी वाले दिन दुल्हन ने शादी से इनकार कर दूल्हे को फोन कर दिया। महोबा से आने वाली बारात वहीं रुक गई। पिता ने बेटी की मान-मनौव्वल की। दूल्हे पक्ष के सामने छोटी बेटी से शादी का प्रस्ताव भी रखा, लेकिन वो तैयार नहीं हुए। बाद में दूल्हन का प्रेमी भी गेस्ट हाउस पहुंच गया। जहां लंबी चर्चा के बाद दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला डाली और एक साथ चले गए। मामला चर्चा में बना हुआ है। थाना ललपुरा के एक गांव की युवती की शादी 29 नवंबर को महोबा जिले के एक गांव के पीएसी में सब इंस्पेक्टर के साथ तय हुई थी। 27 नवंबर को दुल्हन के परिजनों ने धूमधाम के साथ तिलक चढ़ाया था, जिसमें वर पक्ष को 20 लाख रुपए कैश दिए गए थे। 29 नवंबर को बारात छानी गांव के गेस्ट हाउस में आनी थी। लेकिन उससे पहले दूल्हन ने दूल्हे को फोन करके किसी और से प्...