लखनऊ, मई 19 -- मंगेतर के साथ बाजार गई युवती से शोहदे ने छेड़छाड़ की। विरोध पर गाली-गलौज कर फोटो वायरल करने और शादी तुड़वाने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि वह अपने मंगेतर के साथ क्षेत्र स्थित बाजार गई थी। वहां गऊघाट भुईयन देवी मंदिर के पास का रहने वाला मनीष राजपूत मिला। मनीष ने रोका और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध पर गाली-गलौज शुरू कर दी। मनीष ने फोटो वायरल कर शादी तुड़वाने की धमकी दी। मंगेतर के विरोध पर मनीष ने उनसे भी अभद्रता की कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि शोर सुनकर जबतक आस पड़ोस के लोग दौड़े आरोपित मनीष भाग निकला। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।

हिंदी ...