उन्नाव, नवम्बर 8 -- उन्नाव, वरिष्ठ संवाददाता। मंगनी से पहले युवती का अश्लील वीडियो उसके मंगेतर की मां के मोबाइल पर भेजकर चार आरोपितों ने निकाह तुड़वा दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वे डेढ़ साल पहले भी इसी तरह की हरकत कर चुके हैं। शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला के मुताबिक, उसकी 22 वर्षीय बेटी का निकाह आसीवन में एक गांव के युवक से तय हुआ था। 22 अक्तूबर को मंगनी होनी थी। आरोप है कि क्षेत्र निवासी अजहर ने महीनों पहले बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया था। यह वीडियो उसने 13 अक्तूबर को इरफान निवासी ग्राम खेवरई के व्हाट्सएप पर भेजा। इरफान ने हसीरुद्दीन के मोबाइल पर भेजा। इसके बाद तीनों ने अश्लील वीडियो उस युवक की मां के मोबाइल पर भेज...