बहराइच, अगस्त 19 -- बहराइच, संवाददाता। मंगेतर की प्रताड़ना से तंग युवती ने दो सप्ताह पूर्व फांसी लगाकर जान दी थी। परिजनों की तहरीर पर युवक पर आत्महत्या को उकसाने का मुदमा दर्ज किया गया है। युवक शादी तय होने के बाद युवती से बातचीत करता था इस दौरान उसने शादी की एवज में चार बीघे खेत की डिमांड कर दी थी। इससे युवती परेशान थी। देहात कोतवाली के टेढ़वा बसंतपुर के मजरे प्रधान पुरवा निवासी संतोष सिंह पुत्र रानावीर सिंह ने अपनी बहन आरती सिंह की शादी खैरीघाट थाने के रायपुर थैलियां निवासी शुभम सिंह पुत्र दिनेश सिंह से आठ माह पूर्व तय की थी। शादी तय होते ही शुभम सिंह अपनी ससुराल आने लगा। वह व आरती मुलाकात भी कर रहे थे। रोजाना फोन पर आपस में बातचीत कर रहे थे। शादी तय होने की वजह से आरती के परिजन इसे नजरंदाज करते रहे। इसी दौरान शुभम आरती पर दवाब बनाने लग...