हजारीबाग, जुलाई 4 -- इचाक, प्रतिनिधि। मुहर्रम को लेकर इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में मांगुरा और करियातपुर में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकली गया। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने दोनों समुदाय के लोगों से त्योहार को मनाने और दूसरे के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा की शांति भंग करने, नशा व जुआ को बढ़ावा देने के अलावा किसी भी आपराधिक गतिविधि में पकड़े जाने पर पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने इचाक के लोगों से पुलिस प्रशासन को सहयोग की अपील किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...