रांची, नवम्बर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री राणी सती मंदिर, रातू रोड में 10 से 13 नवंबर तक चार दिवसीय मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शुरुआत 10 की सुबह 5 बजे जल संचय से होगी, इसके बाद 7 बजे गणेश पूजन एवं ध्वजा पूजन तथा अपराह्न 3 बजे हवन किया जाएगा। महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 10 बजे मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। तीसरे दिन अखण्ड ज्योत, मंगला पाठ (प्रातः 8:30 बजे) और सुन्दरकाण्ड (अपराह्न 1 बजे) का आयोजन होगा। शाम को 5 बजे से भजन संकीर्तन और 7 बजे से चुनरी उत्सव होगा, रात्रि 11 बजे से अष्टमी जागरण होगा। समापन 13 नवंबर को होगा। इस दिन प्रातः 5 बजे मंगला आरती, शृंगार और पूजा-अर्चना होगी। भक्तों के लिए प्रातः 6 बजे से छप्पन भोग और सवामनी भोग की व्यवस्था की जाएगी। रात्रि 7 से 8 बजे तक नवमी जागरण के बाद, रात्रि 8 बज...