रांची, नवम्बर 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्री राणी सती मंदिर कमेटी की ओर से सोमवार को श्री राणी सती मंदिर, रातू रोड में चार दिनी मंगसीर बदी नवमी महोत्सव आरंभ हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को दिन के 10 बजे से बैंड-बाजा के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंदिर परिसर से आरंभ शोभायात्रा में कई जीवंत झांकी, कावंड़िया दल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भागीदारी निभाएंगे। शोभायात्रा रातू रोड, हरमू रोड, अपर बाजार समेत कई मार्ग से होकर वापस मंदिर पहुंचेगी। निर्धारित मार्ग पर कई धार्मिक एवं स्वयंसेवी संस्था की ओर से शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। इससे पूर्व सोमवार की सुबह 5 बजे जल संचय, श्री गणेश व ध्वज पूजन के साथ महोत्सव आरंभ हुआ। दिन के 3 बजे हवन हुआ। न्यासी रतन जालान सपत्नीक मुख्य यजमान बने। महोत्सव संयोजक विमल झुनझुनवाला ने बताया कि महोत...