मुंगेर, नवम्बर 14 -- मुंगेर, हिप्र.। श्री राणी सती सेवा समिति मुंगेर की ओर से बड़ा महावीर स्थान स्थित श्री राणी सती दादीजी के मंदिर प्रागंण में मंगसीर नवमी उत्सव मनाया गया। मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने मंगल पाठ किया। पूरा मंदिर परिसर दादी श्री राणी सती की आराधना में तल्लीन रहा। मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने भक्ति भाव के साथ दादीजी के मंगल पाठ का वाचन कर आरती किया। इस मौके पर श्री राणी सती से संबंधित भजन-कीर्तन भी हुए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजकुमार खेमका, सचिव राजेश चमरिया, उमेश राजगढ़िया, दिलीप सर्राफ, प्रदीप वर्मा, सुशील खेमका, सुनील अग्रवाल, उत्तम सरावगी आदि मौजूद थे। -----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...