गिरडीह, मई 26 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। सम्मेदशिखर मधुबन स्थित मध्यलोक शोध संस्थान में साधनारत साध्वी आर्यिकारत्न स्वस्तिमती माता जी एवं आर्यिका रत्न शुभमती माता जी के मंगल सानिध्य में तीन दिवसीय धार्मिक विधान का आयोजन किया गया। धार्मिक विधान में गणधर वलय विधान तथा साध्वी आर्यिका स्वस्तिमती माता जी का 101वां अवतरण दिवस समेत दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस दौरान तीन दिनों तक लगातार पूजा पाठ व धार्मिक विधियां पूरी की जायेगी। बताया जाता है कि जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर जी में साधु संतों के सानिध्य में भव्य जैनेश्वरी दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत रविवार से की गई है। रविवार को आर्यिका रत्न स्वस्तिमती माता जी व शुभमती माता जी समेत साधनारत साधु साध्वी के मंगल सान...