सीवान, अक्टूबर 17 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि पहले चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने में सिर्फ एक दिन बाकी है, दलीय व निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ छोटे-छोटे दलों ने अपना नामांकन अभियान तेज कर दिया है। इस क्रम में एनडीए के घटक दल जदयू के तीन उम्मीदवार व भाजपा के तीन प्रत्याशी शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सीवान सांसद विजयलक्ष्मी देवी के आवास पर गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी एनडीए नेताओं ने दी। इस दौरान जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए नेताओं ने अपनी एकजुटता भी दिखाई। प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि रघुनाथपुर विधानसभा के लिए विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह, बड़हरिया के लिए इंद्रदेव सिंह पटेल व जीरादेई विधानसभा के लिए भीष्म सिंह कुशवाहा शुक्रवार को संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों के ...