नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Mars Transit Mangal Horoscope 2025, मंगल वृश्चिक राशि में अस्त: ग्रहों के सेनापति मंगल की चाल समय-समय पर बदलती रहती है। इस समय ग्रहों के सेनापति मंगल वृश्चिक राशि में विराजमान हैं और अस्त हो चुके हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कोई भी ग्रह जब अस्त होता है तब अपना सामान्य प्रभाव खो देता है। अगर वह हानिकारक स्थिति में है, तो कम नुकसान पहुंचा सकता है और अगर लाभकारी स्थिति में है, तो कम लाभ दे सकता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल 1 नवंबर के दिन शाम में 06:36 मिनट पर वृश्चिक राशि में मंगल अस्त हो चुके हैं। इस साल आने वाले अगले 51 दिन तक मंगल इसी अवस्था में रहने वाले हैं। ऐसे में मंगल की इस चाल से कुछ राशियों को बेहद ही सतर्क रहना होगा। आइए जानते हैं-अगले 51 दिन तक इन राशियों को रहना होगा बेहद सावधानमिथुन राशि मंगल क...