कटिहार, फरवरी 26 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिलेभर में श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सभी शिवालयों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस वर्ष 26 फरवरी को श्रद्धालु व्रत, पूजन और रात्रि जागरण कर भगवान शिव की आराधना करेंगे। खास बात यह है कि इस बार बुधवार को महाशिवरात्रि पड़ रही है, जिसे बेहद शुभ माना जाता है। मंगल-मड़वा-बुध विवाह की तर्ज पर इस दिन शिव बारात निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे। शहर के प्रमुख शिवालयों में विशेष तैयारियां जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में कष्टहरण गौरीशंकर मंदिर, शिवमंदिर चौक स्थित शिवालय, आजमनगर में बाबा गोरखनाथ धाम, भारीडीह शिवमंदिर, पवई के आपरुपी शिव मंदिर, कालीबाड़ी शिवालय, और मनिहारी शिवधाम में विशेष पूजन की व्यवस्था की गई है। मंदिरों को फूल...