सहारनपुर, जुलाई 31 -- सहारनपुर मेला स्थल पर निगम द्वारा विकसित मंगल बाजार में वेंडरों के स्थल सत्यापन का सर्वे मंगलवार से शुरु किया जाएगा। अपने आवंटित स्थल पर जो वेंडर नहीं मिलेगा या जिन्होंने अपना स्थल किसी और को आगे दे दिया है ऐसे वेंडरों का आवंटन निरस्त किया जाएगा और उसे दोबारा स्थल आवंटन नहीं किया जाएगा। कर निर्धारण अधिकारी/अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा सर्वे के लिए टीमें गठित की जा रही हैं। उन्होंने वेंडरों से कहा है कि वे स्थल आवंटन के लिए किसी के बहकावे में न आएं और न ही निगम के नाम पर किसी को अवैध रुप से पैसा दें। दरअसल रायवाला, प्रताप मार्केट, नेहरु मार्केट आदि बाजारों में मंगल बाजार लगने से शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। जिससे निजात पाने के लिए नगर निगम द्वारा मेला गुघाल स्थल पर मंगल बाजार विकसि...