रुद्रपुर, फरवरी 7 -- किच्छा। किच्छा मंगल बाजार में दुकान लगाने आया व्यवसायी लापता हो गया। व्यवसायी की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पति को तलाशने की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। रजनी पत्नी गोल्डी रंघावा निवासी-दा लाईन्स फाँर जिम के पास आदर्श कालोनी रुद्रपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह और उसके पति गुरमुख सिंह उर्फ गोल्डी रंधावा साप्ताहिक बाजारों में कपडे विक्रय करने का व्यवासाय करते है। इसी सम्बन्ध में वह और उसके पति प्रधान मार्केट किच्छा में मंगलवार को बच्चों के कपड़े विक्रय करने की दुकान लगाने पहुंचे थे। बाजार में पहुँचकर उन्होंने दुकान लगाई। दोपहर एक बजे उसके पति बाइक पर सवार होकर किसी आवश्यक कार्य से रोडवेज तक गए थे। देर शाम तक वह वापस नही आये। रजनी किसी तरह दुकान बंद करके घर वापस गयी। रजनी ने अपने पत...