फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- शहर में ओवर ब्रिज के नीचे लगने वाला मंगल बाजार को लेकर पैदा हुआ विवाद लगातार गहराता जा रहा है। शुक्रवार को यह मामला उस समय गंभीर हो गया जब व्यापारी संगठन के कुछ नेताओं ने मंगल बाजार न हटने को लेकर एसपी सिटी एवं महापौर को ज्ञापन सौंपा। वहीं दूसरी ओर बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद 25 नवंबर को मंगल बाजार हटाने के लिए ओवर ब्रिज के नीचे हनुमान चालीसा पाठ एवं धरना प्रदर्शन करने पर अड़े हुए हैं। फिरोजाबाद व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया है कि मंगल बाजार में छोटे-छोटे व्यापारी एक दिन अपनी दुकान लगाकर आजीविका कमाते हैं। ऐसे में अगर उनको बिना स्थान दिए हटाया जाता है तो यह उनके साथ अन्याय होगावहीं दूसरी हो विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा है कि मंगल बाजार हटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद ...