सहारनपुर, फरवरी 7 -- सहारनपुर। सपा पार्षद टिंकू अरोडा मंगल बाजार गुघाल मेला व्यापारियों के साथ अपर नगर आयुक्त से मिले। कहा कि अब कूड़ा प्रबंधन यूजर चार्ज के नाम पर ठेकेदार द्वाराRs.30 हफ्ते की रसीद फंड व्यापारियों की काटी जा रही है जिस फड़ व्यापारी ने रसीद नहीं कटवाई उसका Rs.500 का चालान काटा जा रहा है। शादाब अंसारी, अफजल, मुरसलीन , राहत , इम्तियाज, नितिन, राजू, नेमचंद, शेरू, शमशाद, नुसरत, मो इनाम, इम्तियाज, राजन, रिहान, गुलशन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...