फिरोजाबाद, नवम्बर 23 -- पीडी जैन मार्केट एसोसिएशन की बैठक प्रकाश चंद्र जैन जूता वालों की दुकान पर ठाकुर बलवीर सिंह मुख्य संरक्षक बाजार समिति की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में अंबेश शर्मा महानगर अध्यक्ष व्यापार मंडल मौजूद रहे। कार्यक्रम में निर्णय लिया कोटला चुंगी पुल के नीचे लगने वाले मंगल बाजार से मार्केट के व्यापारियों की व्यापार पर काफी असर पड़ने के कारण मार्केट का व्यापारी बिजली का बिल का भुगतान, टैक्स, जीएसटी का भुगतान, बच्चों की फीस का भुगतान भी करने की स्थिति में नहीं रहा है। इसी को देखते हुए सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि 25 नवम्बर को प्रातः से दोपहर 12 बजे तक सामूहिक रूप से बाजार बंद रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक अजय भारद्वाज, सह संयोजक विकास जैन को बनाया है। बलवीर सिंह ने कहा कि मंगल बाजार में सैकड़ों की तादात में व्यापारी फड़ लगात...