फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद। मंगलवार की सर्द सुबह में मंगल बाजार का माहौल गर्म रहा। हिंदूवादी संगठनों द्वारा मंगल बाजार के विरोध के ऐलान को देखते हुए सुबह से ही पुलिस फोर्स मुस्तैद था। कोटला चुंगी पर बैरीकेडिंग भी लगा दी गई थी। इधर हिंदूवादी संगठनों के साथ आसपास के दुकानदार एवं तिलक नगर के भी पुरुष बड़ी संख्या में दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के सामने एकत्रित हो गए। इधर मंगल बाजार के दुकानदार भी एकत्रित हो गए तथा धरना देने लगे। तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन भी सुबह से सक्रिय रहा। सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा 15 दिन में मंगल बाजार शिफ्ट करने के आश्वासन के बाद हिंदूवादी संगठन मान गए तो दोपहर बाद मंगल बाजार लग सका। ओवरब्रिज के नीचे लगने वाले मंगल बाजार को लेकर पिछले काफी वक्त से विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं। कई बार इस संबंध में हिंदूवादी...