रांची, दिसम्बर 31 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में धनुर्मास के अंतर्गत वैकुंठ एकादशी महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय सहस्त्रनाम अर्चना अनुष्ठान के तीसरे दिन बुधवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। भक्तों ने भगवान के अलौकिक दर्शन किए और सहस्त्रनाम मंत्रों की मधुर ध्वनि के बीच भक्ति रस में सराबोर रहे। सैकड़ों भक्तों ने सपरिवार सहस्त्रार्चन (लक्षा अर्चना) अनुष्ठान में भाग लेकर भगवान श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर से सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। अनुष्ठान के दौरान भक्तों को संबोधित करते हुए जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीस्वामी अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि वर्ष के अंतिम दिन की विदाई अपने भीतर की बुराइयों के त्याग के साथ करनी चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि नए वर्ष का शुभारंभ भगवान की मंगल प्रार्थना से करें।

हिंदी हिन्...