बागपत, जुलाई 4 -- गुरुवार को 108 संत नयन सागर महाराज का नगर में मंगल प्रवेश हुआ। जिसमें जैन समाज द्वारा उनका बैंड बाजों व सुंदर झांकियों के साथ स्वागत किय गया। बावली गांव से विहार कर मुनि नयन सागर महाराज नगर के एचपी पेट्रोल पंप परिसर पर पहुंचे। जहां पर जैन समाज के द्वारा बैंड बाजों व अनेक धार्मिक झांकियों के द्वारा उनका स्वागत किया गया। जैन संत का नगर में लगभग प्रात: 7:00 बजे आगमन हुआ जहां उनसे आशीर्वाद लेने वालों का तांता लग गया। प्रात: 8:30 बजे उनकी मंगल प्रवेश यात्रा प्रारंभ हुई, जो दिल्ली अड्डा चौराहे से होते हुए कोताना रोड, सब्जी मंडी मार्ग होते हुए अतिथि भवन में नवनिर्मित कौशल सभागार में संपन्न हुई। जहां पहुंचने के पश्चात मुनिराज द्वारा मंगल प्रवचन किया गया। इस दौरान मार्ग में विभिन्न स्थानों पर जैन समाज के लोगों द्वारा उनका पुष्प व...