बागपत, जून 12 -- वात्सल्य रत्नाकर मुनि 108 शिवानंद महाराज, 108 प्रशमानंद महाराज का शहर में मंगल प्रवेश हुआ। जैन संतों का नेहरू रोड के 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में स्वागत किया गया। मुनि श्री के आगमन से जैन समाज में अत्यधिक उत्साह व भक्ति का माहौल रहा। जैन मुनि श्रद्धालुओं के साथ 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से बैंड बाजों के साथ पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने मुनि श्री का पाद प्रक्षालन और आरती कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर घटयात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं वेदी शुद्धि हेतु कलशों में जल लेकर चल रही थीं। इस दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरसैन जैन, महामंत्री अनिल कुमार जैन, उपाध्यक्ष एसके जैन, संयोजक नवीन जैन, अभिलाष जैन, अजय जैन, शालू जैन, आशीष जैन, प्रबंधक अमित जैन (विक्की), संजय जैन, अमरीश जैन...