देहरादून, जुलाई 5 -- जैन समुदाय के आचार्य सौरभ सागर महामुनिराज का 31 वां मंगल पुष्प वर्षायोग देहरादून में श्रद्धाभक्ति के साथ आयोजित होगा। रविवार को उनके चातुर्मास प्रवास के लिए दून पहुंचने पर रिस्पना पुल पर 31 वां श्री पुष्प वर्षायोग समिति, सकल दिगम्बर जैन समाज देहरादून की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्हें लेकर अनुयायियों का जत्था पदयात्रा के जरिए धर्मपुर, आराघर, रेसकोर्स चौक होते हुए गांधी रोड स्थित दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन पहुंचेगा। जहां पर आचार्य सौरभ सागर चार माह तक रहकर धर्म प्रभावना करेंगे। मीडिया समन्वयक मधु सचिन जैन ने बताया कि बुधवार नौ जुलाई को जैन भवन में मंगल कलश स्थापना आयोजन होगा। वर्षायोग अवधि में दीक्षा दिवस, अवतरण दिवस अन्य अनेक धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन होंगे। उन्होंने बताया कि सौरभ सागर म...