धनबाद, फरवरी 24 -- झरिया। बस्ताकोला मुख्यमार्ग में सड़क दुर्घटना में मृत मंगल पासी(17) का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार पुलिस ने परिजन को सौंप दिया। जैसे ही मंगल की शव नई दुनिया स्थित आशा विहार कॉलोनी में पहुंचा। मुहल्ले में मातम पसर गया। मंगल की मां अमावस्या देवी बेटे की शव को लिपट कर रोने लगी। वह रोते रोते बार बार बेहोश हो जा रही थी। मृतक मंगल पासी तीन भाई है। मंगल सबसे छोटा था। वहीं बड़े भाई का गोरका पासी, सूरज पासी की रो रो कर बुरा हाल है। अंतिम संस्कार मोहलबनी घाट पर किया गया। वही पीछे बाइक पर बैठे घायल विकास बाउरी का इलाज के बाद परिजन घर ले आए है। बताते चले की

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...