कोडरमा, नवम्बर 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर महाराणा प्रताप चौक के समीप श्रीराणी सती मंदिर के तत्वावधान में श्री राणीसती दादी जी के जन्मोत्सव को लेकर मंगल पाठ, सिंदूर खेला व महाआरती का आयोजन किया गया। राजस्थानी वेशभूषा में महिलाएं मंगलपाठ में शामिल हुईं। इस अवसर पर दादी जी का अलौकिक श्रृंगार 56 भोग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जय दादी के नारों से मंदिर परिसर गूंजायमान होता रहा। महोत्सव में मीरा खाटुवाला, शालु चौधरी, अंजुला खाटुवाला, मीना हिसारिया, आशा दारूका, कविता माहेश्वरी, पुनम टिबेडवाल, रेखा कंदोई, सुमन सर्राफ, सारिका केडिया, रश्मिी लड्ढा, अंजू लड्ढा, वीणा केडिया, अलका खाटुवाला, अनिता चौधरी, पुनम टिबडेवाल, मीना हिसारिया, सीमा चौधरी, कुसुम चौधरी, पूजा संघई, नीतू बगडिया, खुशबू केडिया, सुधा चौधरी, मीना चौध...