नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय नहीं हो पाया है। इंडिया गठबंधन में घटक दलों के डिमांड मीडिया में आने लगे हैं जबकि एनडीए में सबकुछ गुपचुप हो रहा है। इस बीच एनडीए में सीट शेयरिंग से पहले कैंडिडेट के नामों की घोषणा खुले मंच से होने लगी है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बाद बीजेपी के नेता और मंत्री मंगल पांडे ने मोतिहारी से प्रत्याशी का नाम सार्वजनिक कर दिया है। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाषण करते हुए उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट का नाम लेकर जीत दिलाने की अपील की। विधानसभा चुनाव को मद्देनजर सभी विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा है। इसी दौरान मोतिहारी में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी का दावा ठोक दिया...