पटना, जनवरी 26 -- एक तरफ बिहार के आयुर्वेदिक अस्पतालों और आयुष आरोग्य मंदिर में दवाइयों की घोर कमी है, तो दूसरी ओर दवा खरीद नहीं होने से साढ़े 18 करोड़ रुपये की राशि दूसरे राज्यों में जाने का खतरा बढ़ गया है। अगर इस माह के अंत तक आयुष से संबंधित दवाइयों की खरीद और उसका उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं भेजा गया तो दवा खरीद की राशि दूसरे राज्यों को भेज दी जाएगी। यही नहीं इस मद में केंद्र से मिलने वाले अगले भुगतान पर भी रोक लगा दी जाएगी। यह चेतावनी केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपम मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को पत्र के माध्यम से दी है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय कर संयुक्त सचिव कविता गर्ग ने एसीएस प्रत्यय अमृत को लिखे पत्र में कहा कि केंद्र के सहयोग से राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना संचालित है। इसके तहत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों मे...