मैनपुरी, जुलाई 19 -- उ.प्र. कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशन में शनिवार को मंडी धर्मदास स्थित पार्टी कार्यालय पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम जनक मंगल पांडेय की 198वीं जयंती श्रद्धाभाव से मनाई गई। प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार स्वतंत्रता सेनानियों को भुलाती जा रही है क्योंकि भाजपा का स्वतंत्रता संग्राम में कोई योगदान नहीं था। जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि स्व. मंगल पांडेय स्वतंत्रता आंदोलन के सूत्रधार व स्वतंत्रता के लिए भारतियों की प्रेरणा थे। हम सभी को उनकी देशभक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...