लखनऊ, जुलाई 19 -- अलीगंज के मंगल पांडेय पार्क में 57वीं क्रांति के महानायक शहीद मंगल पांडेय की जयंती पर विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि अंग्रेजी शासन के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंकने वाले मंगल पांडेय ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी को जलाया था। वह धर्म और देश की रक्षा की आवाज बने। सभी ने शहीद मंगल पांडेय की जयंती मनाई। डॉ. नीरज बोरा समेत कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर स्वाधीनता संग्राम में उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सांस्कृतिक दल ने देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति भी दी। दलनेता संतोष सिंह ने साथी कलाकारों लालधर, अन्नू, अंगद, आरोही साहनी, राकेश कुमार, मनोहर कुमार के साथ जो कुछ पवली, शहीदन से पवली, बहुत पवली..., जाके समाधि पर शहीदन के माला फूल चढ़ाइब हो... ज...