सीवान, नवम्बर 21 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। भाजपा नेता मंगल पांडेय को मंत्री बनाए जाने की खबर मिलते ही महाराजगंज प्रखंड के बलिया पंचायत स्थित उनके पैतृक गांव बलिया में उत्साह का माहौल छा गया। शुक्रवार को मंत्रिपद की शपथ ग्रहण प्रक्रिया के दौरान ही जैसे ही टीवी स्क्रीन पर मंगल पांडेय का नाम आया, गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। देखते ही देखते दर्जनों डंके बज उठे और ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया। मंगल पांडेय के परिजन, ग्रामीणों के साथ जुलूस की शक्ल में मां गढ़ देवी मंदिर पहुंचे, जहां विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजा के बाद पूरे गांव में मिठाई बांटी गई। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। गांव के लोगों ने कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है कि गांव का बेटा एक बार फिर म...