पटना, अगस्त 8 -- जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और नीतीश सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडेय पर एक -दूसरे को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। जिसमें उन्होने कहा कि 2020 में कोरोना के दौर में मंत्री मंगल पांडेय ने जायसवाल की मदद से दिल्ली में पत्नी उर्मिला पांडे के नाम पर 86 लाख का फ्लैट खरीदा था। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि 6 अगस्त 2019 को दिलीप जायसवाल ने अपने अकाउंट से 25 लाख रुपये मंगल पांडे के पिता को भेजा। इसके बाद यही रकम पिता अवधेश पांडे ने अपनी बहू के अकाउंट में भेजी थी। इसके एवज में मंत्री रहते मंगल पांडे ने किशनगंज के एक मेडिकल कॉलेज को 'डीम्ड यूनिवर्सिटी' का दर्जा देकर मदद की थी, जिसमें जायसवाल की बड़ी हिस्सेदारी है। प्रशांत किशोर के इन आरोपों को भ...