नई दिल्ली, जुलाई 6 -- न्यूयॉर्क, 5 जुलाई। मंगल ग्रह पर जीवन क्यों नहीं पनप पाया, जबकि वहां कभी नदियां और झीलें बहती थीं। इस सवाल का जवाब अब वैज्ञानिकों ने खोज लिया है। नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने पता लगाया है कि ज्वालामुखियों की कमी के चलते मंगल पर जीवन की शुरुआत नहीं हो सकी। नेचर में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, वैज्ञानिकों ने मंगल पर कार्बोनेट खनिजों से भरपूर चट्टानों की पहचान की है। ये वही खनिज हैं, जो पृथ्वी पर चूना पत्थर जैसे रूपों में पाए जाते हैं और वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड सोखने का काम करते हैं। साथ ही समय-समय पर ज्वालामुखी विस्फोटों के जरिए फिर से वातावरण में लौटते हैं। यही संतुलन धरती को लंबे समय तक गर्म और जीवन के अनुकूल बनाए रखता है। लेकिन मंगल पर ज्वालामुखीय गैसें वातावरण में बहुत ही कम मात्रा में लौटती हैं। यही वजह है कि ...