हल्द्वानी, मई 15 -- हल्द्वानी, संवाददाता। एकता जन सेवा फाउंडेशन ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंप कर मंगलपड़ाव से देशी शराब की दुकान हटाने की मांग की। गुरुवार को नगर निगम में दिए ज्ञापन में कहा कि बीच बाजार में शराब की दुकान होने से महिलाओं का आना जाना मुश्किल बना हुआ है। दुकान के नजदीक सब्जी मंडी और दुग्ध संघ की डेरी होने से दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहता है। कहा कि दुकान के नजदीक खुले रेस्टोरेंट और ढाबों में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। इसके समाधान के लिए शराब की दुकान को यहां से हटाया जाए। इस मौके पर शिवम सिंह ठाकुर, लक्ष्मी नारायण, संजय जोशी, जीतू सागर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...