बागपत, अक्टूबर 14 -- युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल विभाग द्वारा जिले के युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का युवा संदेश भी सुना गया। जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में कुल 488 युवक एवं युवती मंगल दल गठित है। सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने बागपत को "खिलाड़ियों की भूमि" बताते हुए कहा कि जिले की खेल प्रतिभा की निखरने की शुरुआत युवक मंगल दलों से होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नौजवान को आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए और इसके लिए यह प्रोत्साहन सामग्री अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ा जाए और हर स्तर पर खेल संस्कृति को प्रोत्साहित किया ज...