बरेली, जुलाई 10 -- गांव में खेलकूद को बढ़ावा देने के मकसद से युवक मंगल दल और महिला मंगल दल का गठन किया गया है। खेल संसाधनों की कमी से जूझ रहे मंगल दलों की हिन्दुस्तान ने बोले बरेली अभियान के तहत हकीकत दिखाई तो एक्शन शुरू हो गया। शासन ने युवक और महिला मंगल दलों के लिए 449 खेल किट जिला युवा कल्याण विभाग को मुहैया करा दीं। जिला युवा कल्याण विभाग ब्लॉक वार कार्यक्रम आयोजित कर युवक और महिला मंगल दल को खेल किट वितरित करेगा। अगले सप्ताह से खेल किटों का वितरण शुरू किया जाएगा। इसके अलावा खेल के मैदानों को संवारने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया गया है। बरेली में सभी 1188 ग्राम पंचायतों में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल मौजूद हैं। युवक मंगल दल में 13068 और महिला मंगल दल में 10692 सदस्य हैं। अपनी प्रतिभा के दम पर युवक मंगल दल और महिला मंगल दल के खिला...