दिल्ली, सितम्बर 11 -- मंगल की सतह पर मिले रंग बिरंगे छींटेदार चट्टानों से हमारे पड़ोसी ग्रह पर प्राचीन जीवन के सबूत मिल सकते हैं.बुधवार को नासा के वैज्ञानिकों ने इसकी जानकारी दी.मंगल पर प्राचीन जीवन के ये अब तक के सबसे बड़े सबूत हैं और वैज्ञानिकों ने इन्हें काफी उत्साहवर्धक बताया है.मंगल ग्रह पर मौजूद परसिवरेंस रोवर ने जुलाई 2024 में "सफायर कैनयान" चट्टान का नमूना इकट्ठा किया था.जिस जगह ये नमूने मिले उसे एक प्राचीन झील का तल समझा जाता है.इस चट्टान पर जो छींटे और धब्बे हैं वो संभावित रासायनिक प्रतिक्रियाओं का संकेत देते हैं.इसने रिसर्चरों की दिलचस्पी बढ़ा दी है.अगर यह प्रतिक्रकियाएं किसी सूक्ष्मजीव की गतिविधि का नतीजा हैं जिसने पृथ्वी के समान ही वहां भी खनिजों की रचना में भूमिका निभाई होगी तो यह फिर मंगल पर जीवन का सबूत होगा. वैज्ञानिकों क...