नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- सोचिए! आप एक ऐसे ग्रह पर हैं जहां सांस लेना तक मौत को दावत देने जैसा है, पानी उबलता है और जमीन जहर से भरी है! फिर भी इंसान वहां जिंदगी बसाने की जिद पर अड़ा है। हम बात कर रहे हैं मंगल ग्रह की। अब तक आप मार्स पर खेती-बाड़ी और लाइकेन जैसी कठोर जीवों से बसने की कहानियां सुनते आए होंगे, लेकिन एक पोलिश वैज्ञानिक ने इन सब थ्योरीज को पलटते हुए दावा किया है कि अगर हमें मंगल ग्रह पर बसना है तो अनेक धमाके करने होंगे। पोलैंड की अकादमी ऑफ साइंसेज़ में शोधकर्ता डॉ. लेसेक सेचकोव्स्की का कहना है कि 'मंगल ग्रह को जीने लायक बनाना है, तो वहां एस्टेरॉयड टकराने होंगे!'नहीं चलेगी फिल्मी थ्योरी हॉलीवुड की चर्चित फिल्म The Martian में जैसा दिखाया गया कि इंसान मार्स की जमीन में आलू उगाकर बच सकता है, असलियत में ऐसा मुमकिन नहीं है। मार्स की ...